गंगापार, फरवरी 24 -- रविवार को सायं महाकुम्भ से लौटे श्रद्धालुओं से भरी एक कार ने इरादतगंज बाजार में एक दुकानदार को टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र की बिगहिया गांव निवासी 45 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र करन सिंह इरादतगंज बाजार में रसगुल्ले की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर शाम वे दूकान से घर आने के लिए सड़क पार कर रहे थे अचानक महाकुम्भ से लौट रही एक बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से सूरज सिंह सड़क पर गिरकर तड़पने लगे तो कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। आसपास के दुकानदारों ने सूरज को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने के चलते डाक्टरों ने उन्हें रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...