बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के खड़ौआ के पास सड़क पार कर रहे दुकानदार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नगर बाजार विश्वमोहन राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। नगर बाजार निवासी गुड्डु इदरीसी (36) खड़ौआ चौराहे पर एक सैलून खोल रखा है। बताया जा रहा है कि वह अपने सैलून से पैदल ही सड़क पार कर चाय पीने के लिए जा रहे थे। इसी बीच बस्ती से कलवारी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में गुड्डू बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर मृतक की पत्नी नूर आयशा, ब...