मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा के समीप शिवहर सड़क पर बुधवार को अज्ञात वाहन ने टेंट संचालक को रौंद दिया। हादसे में बनघारा निवासी राजेश पंडित (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। राजेश के पिता सुरेंद्र पंडित ने पुलिस को बताया कि पुत्र सुबह में घर से निकला था। सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जब मौके पर पहुंचे तो वह सड़क पर मृत पड़ा था। राजेश की पत्नी शकुंतला देवी और मां प्रमिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। राजेश के पुत्र सौरभ कुमार और गौतम कुमार घटना से मर्माहत हैं। राजेश के पिता सुरेंद्र पंडित ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले भी पुत्...