संभल, सितम्बर 7 -- थाना जुनावई क्षेत्र के गांव फत्तेपुर में रविवार को सड़क पार कर रहे छात्र को वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के फत्तेपुर के गांव निवासी अमन कुमार (7) पुत्र प्रमोद कुमार गिरी कक्षा दो का छात्र था। रविवार को अमन बड़े भाई ललित कुमार के साथ शौच के लिए खेत में जा रहा था। बड़े भाई ने सड़क पार कर ली, लेकिन वह पीछे रह गया। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था तभी बबराला की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके...