मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजखंड साहू चौक पर सोमवार की दोपहर करीब 1.15 बजे स्कूली वैन से उतरकर सड़क पार कर रहे छात्र की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। राजखंड निवासी समरेंद्र शुक्ला का पुत्र सुशांत कुमार (10) रून्नीसैदपुर स्थित एक आवासीय विद्यालय से घर लौट रहा था। वह चौथी कक्षा का छात्र था। परिजन निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, थानेदार राजा सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। छात्र के परिजन व पूर्व उपप्रमुख शैलेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र कुमार व ग्रामीण सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने स्कूली वैन के उपचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों में बाइक चालक के नशे में होने की चर्चा है...