मैनपुरी, जून 22 -- करहल किशनी मार्ग पर सड़क पार कर रहे किसान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल किसान को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम लहरा एमनीपुर निवासी 50 वर्षीय किसान राजवीर सिंह उर्फ कन्नू पुत्र चुन्नीलाल ग्राम हविलिया के निकट जा रहे थे। सड़क पार करते समय अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पाकर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले आए। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुर्रा पुलिस ने बताया कि घटना के...