गंगापार, फरवरी 14 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर क्षेत्र के सेमरा कलबना गांव के सामने स्थित रीवा प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर गलत दिशा से आ रही एक इलेक्ट्रिक बस ने सड़क पार कर एक किशोर को कुचल दिया, जिससे किशोर को गंभीर चोटे आ गई। घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलेक्ट्रिक बस और उसके चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कलबना गांव निवासी उन्नू का बारह वर्षीय बेटा रहीम शुक्रवार की दोपहर हाईवे किनारे स्थित एक मिठाई की दुकान से नाश्ता करके हाईवे पार करके घर की ओर जा रहा था। इसी बीच गलत दिशा से सवारी भरकर आ रही सरकारी इलेक्ट्रिक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से रहीम सड़क पर गिर गया। बस उसे कुचलते हुए निकल गई। घायल रहीम को लेकर लोग अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रीढ़...