हाजीपुर, सितम्बर 22 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर में रविवार की दोपहर बाइक के धक्के से घायल 8 वर्षीय एक किशोर की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृत किशोर मुरौवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मो. नईम का 8 वर्षीय पुत्र जीशान था। परिजनों ने बताया कि जीशान रविवार की दोपहर घर के सामने जब सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान हाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीररूप से जख्मी हो गया। उसके साथ बाइक चालक युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद जीशान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी उसको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान ही र...