सीतापुर, मई 16 -- कमलापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोठी ढाबा के सामने रोड पार कर रहे अधेड़ को सीतापुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। गोरखपुर से बस द्वारा मुनौनाधाम जा रही यात्री बस सुबह सुबह नित्य क्रिया से निवृत्त होने के लिए कोठी ढाबा पर रूकी। तभी रोड क्रॉस कर रहे दूधनाथ 55 पुत्र रज्जू निवासी ग्राम जंगलीशकढी थाना खैराबाद जनपद गोरखपुर को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...