सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। रालामाऊ गांव के पास एक कार की टक्कर से सड़क पार कर रहा अधेड़ गंभीर रुप से घायल हो गया। संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रिख सिधौली मार्ग पर रालामाऊ पेट्रोल पंप गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रालामाऊ निवासी नरेश शुक्ला पुत्र श्रीपाल उम्र 50 वर्ष अपने घर से पैदल खेत जा रहें थे। उसी समय रोड पार करते दौरान संदना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना में पैदल जा रहा अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अटरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...