गंगापार, दिसम्बर 1 -- सड़क पार कर रही वृद्धा को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे निकट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिय। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सरवाडीह गांव निवासी जलील अहमद की पत्नी 85 वर्षीय उम्मतुन निशा घर पर ही रहती थीं। वह प्रत्येक गुरुवार और रविवार को भुलई का पूरा के मजार पर इबादत करने के लिए जाती थीं। पास स्थित गांव कन्नौजा में उनका मायका है। कभी कभार वहीं रुक भी जाती थीं। बीते रविवार को भी वह मजार गई थीं। वहां से सोमवार सुबह करीब छह बजे वापस अपने घर के लिए मजार से निकली थीं। मजार के सामने ही प्रयागराज गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने ...