नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में एसयूवी गाड़ी ने 130 मीटर चौड़ी रोड पर सड़क पार कर रही युवती को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्नेहा पल्लवी अपने साथियों के साथ मंत्रा महागुण सोसाइटी में रहती थी। वह रविवार की रात साथियों के साथ भोजन करने जा रही थीं। 130 मीटर चौड़ी सड़क पार करते समय एसयूवी गाड़ी ने स्नेहा पल्लवी को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अब इस मामले में स्नेहा पल्लवी की साथी साहिल रंजन ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...