लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान पुलिस चौकी के ग्राम बगहा चौराहे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं और एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में 24 वर्षीय मोनी देवी श्रीवास्तव पत्नी धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी 48 वर्षीय बुआ अनारा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मोनी देवी का दो वर्षीय पुत्र ऋषभ भी घायल हुआ है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताते हैं कि मोनी देवी थाना मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ की निवासी थीं। वह अपने फूफा ओमप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए अपने बच्चे और बुआ अनारा देवी के साथ ग्राम बगहा आई थीं। शाम करीब 6 बजे जब वे सड़क पार कर रही थीं, तभी अजान की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर...