अमरोहा, नवम्बर 9 -- जोया। सड़क पार करते समय महिला को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।घटना कस्बा डिडौली में बस अड्डे की है। डिडौली निवासी जयपाल सिंह की पत्नी फूलवती रविवार शाम खेतों से काम कर घर लौट रही थीं। सड़क पार करते समय दिल्ली की दिशा से आ रही अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में फूलवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से जोया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...