मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा बाइपास पर सड़क पार कर रहीं तीन महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल जेठानी व देवरानी की मौत हो गयी, जबकि एक युवती घायल हो गयी। घायल का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे में दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी राजबीरी (47) पत्नी प्रमोद अपनी देवरानी बबली (45) पत्नी प्रवीण और बेटे की साली सोनिया (23) पुत्री जलसिंह निवासी खेड़ी के साथ खतौली दवाई लेने के लिए गयी थी। शाम के वक्त वापस लौटते हुए बस ने उन्हें भोपा बाइपास पर नही उतरा। चालक ने फ्लाईओवर पार करने के बाद तीनों महिलाओं को बस से उतरा। बस से उतरने के बाद तीनों सड़क पार कर वापस भोपा बाइपास पर आ रही थी। सड़क ...