मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव स्थित एनएच-722 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका मुंगौली निवासी बासमती देवी (74) सड़क पार कर रही थी। बाइक चालक भागने में सफल रहा। सड़क पर छटपटा रही बासमती देवी को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया बैजू महतो और सरैया थानेदार सुभाष मुखिया ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बासमती देवी घर से सड़क किनारे स्थित दुकान की तरफ जा रही थीं। उन्होंने दोनों हाथों से सड़क...