गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी के समीप सोमवार अपराह्न लगभग चार बजे सड़क हादसे में बाइक सवार बड़काडीह निवासी 20 वर्षीय सचिन उरांव और झुंझुरी टोली निवासी 15 वर्षीय छात्रा मंदीपा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार सचिन अपनी बाइक से आदर गांव की ओर से लौट रहा था। इसी दौरान देवाकी के पास मंदीपा अचानक सड़क पार करने लगी, तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल घाघरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...