अमरोहा, नवम्बर 5 -- जोया, संवाददाता। सड़क पार कर रही आठ साल की बच्ची को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी चालक वाहन लेकर भाग गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जोई में अलीम का परिवार रहता है। वह ट्रैक्टर चलाते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं। उनकी सबसे बड़ी आठ साल की बेटी आयत गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को अमरोहा-जोया रोड स्थित एक मैरिज हॉल में परिचित की शादी की दावत थी। जिसमें परिजनों के साथ आयत भी खाना खाने गई थी। खाना खाने के बाद दोपहर में बाहर निकले परिजन घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि उसी दौरान आयत को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिय...