देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत चितरपोका गांव में सड़क पार करने को लेकर आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों से कुल दस लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-ग्लौज और धमकी देने का मामला मोहनपुर थाना में दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष की ओर से बबली बीबी ने गांव के ही छत्तीस मियां, मिथुन अंसारी और जफरुद्दीन अंसारी के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दी है। बबली बीबी का आरोप है कि जब वह किसी कार्य से बाहर जा रही थी तभी तीनों ने रास्ता रोककर अपशब्द कह धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। दूसरी ओर, दूसरे पक्ष से मिथुन अंसारी ने भी थाने में आवेदन देकर बबली बीबी समेत मुर्तजा अंसारी,...