भागलपुर, जुलाई 18 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र । थाना क्षेत्र अंतर्गत कट्टा पुल के समीप शनिवार को करीब 10 बजे एक बाइक और सड़क पार कर रही महिला के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक चालक व महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद महिला अमिया देवी को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं बाइक चालक मोहम्मद का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरिया ग्राम पंचायत के दिलावरपुर गांव कि रहने वाली अमिया देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ खेत से धान लाने जा रही थीं। सिवाना बगीचा के पास सड़क पार कर रही थीं, कि तभी उसी समय चन्नी गांव निवासी मोहम्मद अपने एक साथी के साथ बाइक से बलरामपुर डीजल लाने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक की ...