श्रावस्ती, जुलाई 9 -- इकौना,संवाददाता। नवीन मार्डन थाना श्रावस्ती क्षेत्र कटरा बाईपास चौराहे पर सड़क पार कर रही बालिका को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे बालिका गंभीररूप से घायल हो गई। कटरा बाजार निवासी सात वर्षीय चांदनी पुत्री मझिलके बुधवार को सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने बालिका को टक्कर मार दी। इससे बालिका गंभीररूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक तेज रफ्तार बाइक चला रहा था और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...