मिर्जापुर, मई 21 -- सक्तेशगढ़,हिन्दुस्तान संवाद l चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के जौगढ़ यूपी ग्रामीण बैंक के पास सड़क पार करते समय बाईक से धक्का लग जाने से वृद्ध गम्भीर घायल हो गए l ग्रामीणों की मदद से घायल वृद्ध को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ भेज दिया गया l कोठिलवा निवासी 70 वर्षीय कमला प्रसाद सिंह पुत्र शिव चरण ने लगभग 11 बजे अपने घर से नदी में भैस को पानी पिलाने लेकर जा रहे थे, जैसे ही सड़क पर चढ़े की तेज रफ्तार से बुलट सवार व्यक्ति अचानक सामने आ गया l और जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल अवस्था में सड़क पर गिर कर तड़पड़ाने लगा l आस-पास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा चेचरी मोड़ पहुंचाया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...