औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास शनिवार देर शाम सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय खुराक राम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार, खुराक राम महुआवां के निवासी हैं और मछली मार्केट के पास एनएच-19 किनारे लिट्टी-चोखा का दुकान चलाते हैं। वह किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के समय वह किसी काम से सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...