गंगापार, जनवरी 25 -- सुबह के वक्त प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पार कर रहा एक प्राइवेट शिक्षक को इनोवा कार ने टक्कर मार दिया। घटना के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज चौकी अंतर्गत पलये गांव निवासी 55 वर्षीय सीताराम साहू पुत्र स्वर्गीय मेवालाल शिक्षक थे। शनिवार सुबह 6:30 बजे वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह पलये गांव स्थित हाईवे सड़क पार कर रहे थे। तभी लखनऊ से प्रयागराज जा रही इनोवा कार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद लोगों को भीड़ जमा हो गई। लोग घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाते उसके पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से पत्नी प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना ...