मेरठ, नवम्बर 6 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एलआईसी कट पर बुधवार शाम सड़क पार कर रही वृद्धा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पांडव नगर डी ब्लॉक निवासी कमला देवी घरों में खाना और साफ सफाई का काम करती थी। बुधवार शाम के समय अपने घर लौट रही थीं। एलआईसी कट के पास सड़क पार करते समय बाइक ने टक्कर मार दी। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्धा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...