लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- मोहम्मदी। रेहरिया चौकी क्षेत्र के गांव पड़रिया में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छुट्टी के दौरान सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही कर चालक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। गांव पड़रिया निवासी 10 वर्षीय नीरज पुत्र विष्णु कुमार प्राइमरी में कक्षा चार का छात्र था। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर तीन बजे करीब छुट्टी के दौरान स्कूल से दूसरी ओर अपने गांव जाने के लिए सड़क पार करते समय गोला की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार कर रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हिमांशु आनंद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को समझा बूझकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्...