हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- सिडकुल पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग करते छह युवकों को गिरफ्तार किया है। वे पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की गई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सभी युवक सड़क के बीचों-बीच शोर करते हुए आवाजाही में बाधा डाल रहे थे। इससे आम लोगों में रोष फैल गया। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सबको समझाने की कोशिश की, लेकिन चेताने के बावजूद आरोपी शांत नहीं हुए। इस पर सबका शांतिभंग में चालान किया गया। एसओ ने बताया कि इन युवकों ने अपने नाम दीपक निवासी खालाटीरा, वीर सिंह निवासी शिवम विहार डेंसो चौक, धर्मेंद्र पटेल निवासी सुल्तानपुर यूपी हाल पता शिवम विहार फेस-टू, अंकुश कुमार एवं अंकित कुमार निवासी शिवम विहार-फेस टू और अंकित निवासी खालाटीरा सिडकुल बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...