हरिद्वार, नवम्बर 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। सड़क पर सरेआम शोर-शराबा और हुड़दंग मचा रहे छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवकों के न मानने पर सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को थाना सिडकुल क्षेत्र में छह युवक सड़क पर ऊधम मचा रहे थे। वे चिल्ला रहे थे और बीच सड़क पर हुड़दंग कर आम राहगीरों को परेशान कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने और अधिक हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस की बात नहीं मानी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...