लखनऊ, नवम्बर 25 -- पीजीआई इलाके में शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर बाइकें खड़ी कर हुड़दंग कर रहे युवकों ने रास्ता मांगने पर कार सवार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पीजीआई कोतवाली से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मोहनलालगंज के हरिकेश गढ़ी निवासी अभिषेक यादव के मुताबिक सोमवार रात 12 बजे वह कंपनी में ड्यूटी समाप्त कर कार से घर जा रहे थे। जब वह पीजीआई गेट के सामने लड्डू गोपाल रेस्टोरेंट के करीब मेडिकल स्टोर वाली लाइन से गुजर रहे थे, तभी वहां बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग कर रहे थे। युवकों की बाइक रास्ते में खड़ी थीं। जिससे जाम की स्थित बनी हुई थी। उन्होंने युवकों को आवाज लगाकर रास्ता मांगा और विनम्रता...