देहरादून, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में सड़क पर सरेआम हल्ला और हुड़दंगबाजी कर रहे छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ये युवक रास्ते में शोर-शराबा कर राहगीरों को परेशान कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने सार्वजनिक शांति भंग करने पर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र पाल, सचिन, सौरभ, अभय कुमार, आदेश और अमित कुमार के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से बिजनौर और रामपुर जिलों के रहने वाले हैं, जबकि वर्तमान में सिडकुल और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे थे। इसकी पुष्टि एसओ नितेश शर्मा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...