पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि शहर से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली अंडर पासवे के समीप सड़क पूरी तरह जर्जर होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही हादसों को आमंत्रण भी दे रही है। राहगीरों का कहना है एक तो खराब सड़क से लोग परेशान होते हैं और दूसरी ओर अंडरपास में से रेलवे प्लेटफार्म की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारो पर छोटी गाड़ियों का पार्किंग लोगों का नाक में दम कर रखा है। ऐसे में लोग गड्ढे में तब्दील सड़क से गुजरने को मजबूर है। सड़क के दोनों किनारे अवैध तरीके से जहां-तहां गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रहती है। मजबूरन लोगों को गड्ढे से लोगों को गुजरना होता है और स्कूली बच्चे भी इस रास्ते से स्कूल जाते हैं। स्कूल जाने वाले छात्रों का ड्रेस भी खराब हो जाता है। गड्ढों के कारण सड़क पर चलना राहगीरों को मुश्किल का सफर बन गया ह...