गंगापार, जनवरी 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मांडा बरौंधा मार्ग के मध्य हाटा बाजार में हर सोमवार और गुरुवार को साप्ताहिक मंडी लगती है। साप्ताहिक मंडी के लिए स्थान नीयत न होने से हाटा बाजार के मुख्य मार्ग पर ही दोनों ओर तमाम दुकानें लग जाती हैं। दुकानों के चलते बड़े वाहन तो दूर, साईकिल, बाइक भी जाम में फंस जाते हैं। हाटा बाजार में ही पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाहनों के लंबे कतार और लटकी पेड़ों की डालियों के चलते भी जाम लगता है। धान लदे ट्रक व ट्रैक्टर पेड़ों के लटकते डालों के चलते अक्सर जाम में फंस जाते हैं। जाम के चलते छात्र, छात्राओं, किसानों सहित हर वर्ग तो प्रभावित और परेशान होता ही है। अक्सर मरीज लादे एंबुलेंस भी जाम में फंस जाते हैं। खासकर साप्ताहिक मंडी के दिन गुरुवार व सोमवार को अधिक परेशानी होती है। तमाम लोगों ने ...