मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर। सौ साल पुराने मोहल्ले में भी बुनियादी सुविधाओं की किल्लत हो तो लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है। अखाड़ाघाट पुल पार करते ही काफी पुरानी बसावट है बालूघाट कॉलोनी। यहां डेढ़ दशक पहले बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। रोड पर ही सब्जीमंडी के कारण अतिक्रमण व गंदगी यहां की प्रमुख समस्या है। लोगों का कहना है कि नालों का लेवल सही नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर ही बहता है। बरसात में स्थिति बहुत खराब हो जाती है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम ढलते ही कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है। अहम इलाका होने के बाद भी हमारी समस्याओं की अनदेखी हो रही है। पुरानी बसावट होने के बावजूद बालूघाट कॉलोनी को मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बाहर रखे जाने पर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। मोहल्ले के डॉ. अमृतेश कुमार का कहना है कि निगम प्रशासन आज भी इसे शहर ...