नवादा, अगस्त 5 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के गोला बड़राजी बाजार में आज तक न तो बस एवं टेम्पु स्टैंड बना और न ही इसके लिए जमीन ही चिन्हित की गई है। यहां से विभिन्न जगहों के लिए खुलने वाली बसें बाजार की मुख्य सड़क और चौराहों पर ही ठहरती हैं। जिसके चलते बाजार में दिनभर जाम लगा रहता है। जहां लोगों को बाइक और रिक्शा तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं अक्सर वहां पर किसी भी समय दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। बाजार में सबसे ज्यादा जाम रहने का कारण ई-रिक्शा और टेम्पु बना हुआ है। इन वाहनों द्वारा बीच बाजार में ही जहां तहां रोककर यात्रियों को चढ़ाने और उतारने का काम किया जाता है। जिससे पूरे बाजार में दिनभर जाम लगा रहता है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण बीच बाजार में ही ई-रिक्शा और टेम्पु का स्टैंड बना रखा गया ...