गुरुग्राम, अगस्त 12 -- समय पर शादी, एक बच्चा, बढ़िया नौकरी और अच्छी सैलरी। किसी इंसान को इज्जत और सभ्य तरीके से जीने के लिए और क्या चाहिए? गुरुग्राम के 'मास्टरबेट मैन' के पास यह सबकुछ था। कुछ नहीं था तो वह है- हवस पर नियंत्रण। वह लड़कियों को देखकर सड़क पर ही जिप खोल लेता था और मास्टरबेट करने लगता था। मॉडल के सामने दुस्साहस करने के बाद पकड़ा गया आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका था और पहले की गई ऐसी करतूत की वजह से ही वह पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया 32 साल का अभिलाष कुमार हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और गुरुग्राम में नौकरी करता था।मॉडल ने रिकॉर्ड की हरकत तो दुनिया के सामने आई हरकत 4 अगस्त को 'एक्स' पर एक मॉडल ने वीडियो डालकर आपबीती बताई तो हर कोई हैरान रह गया। मॉडल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक मास्क पहना शख्स बैग की आड़ लेकर सड...