गिरडीह, जुलाई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-पचंबा फोरलेन सड़क में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ हैं। यह सड़क अभी निर्माणाधीन है। पेड़ की कटाई होनी है, पर अभी तक आदेश नहीं है। बोड़ो में सड़क पर जहां पेड़ है, वहां सड़क का निर्माण हो गया है। वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। पेड़ के कारण रात में आए दिन दुर्घटना भी हो रही है। दुर्घटना से बचाव के लिए बुधवार को भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी ने प्रयास किया है। अपनी टीम के साथ मिलकर उन्होंने कई पेड़ों पर रेडियम चिपकाया, ताकि रात में वाहन चालकों को पेड़ दिख सके और दुर्घटना न हो। प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि गिरिडीह में रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। जगह-जगह बड़े गड्ढे से सड़क दुर्घटना हो रही है। डिवाइडर में बाइक, कार फंस जाने से लोगों को गंभीर चोट भी आ रही है। सड़क पर बीचों बीच पेड़ होने से भी आए दि...