प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार की रात बीच सड़क पर स्टंट करते तेज रफ्तार कार को पकड़ा। कार चालक स्ट्रेची रोड चौराहे से हीरा हलवाई चौराहे तक तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। इससे सड़क पर गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों व राहगीरों में खलबली मच गई। राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आईसीसीसी से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चालक सहित कार को पकड़ा। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कार को सीज करते हुए चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...