गुड़गांव, अगस्त 5 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से स्टंट में इस्तेमाल की गई दो थार और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया था, जिसमें गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के 75 फुटा रोड, शोभासिटी सेक्टर-108 रेडलाइट के पास कुछ युवक गाड़ियों से स्टंट कर रहे थे। वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक गाड़ी में तीन लड़के खड़े थे, जबकि उनके पीछे आठ से दस गाड़ियों में सवार कुछ अन्य युवक भी स्टंटबाजी कर रहे थे। कुछ युवक गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकले हुए थे, जबकि कुछ सनरूफ खोलकर खड़े थे। इस दौरान दो युवक वीडियो बना रहे थे। मामला दर्ज करने के बाद राजेंद्र...