बदायूं, जुलाई 20 -- बिल्सी, संवाददाता। किसानों द्वारा सड़क पर मक्का सुखाने की लापरवाही महिला की मौत का कारण बन गई। शुक्रवार रात उझानी-बिल्सी मार्ग पर सिरासौल गांव के पास बाइक फिसलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर के मोहल्ला संख्या छह, बिजलीघर रोड निवासी दिलीप कुमार ओझा की पुत्री नेहा ओझा 25 वर्ष अपने भाई अंकित ओझा के साथ शुक्रवार रात उझानी स्थित एक होटल में अपनी बेटी आस्था का जन्मदिन मनाकर लौट रही थीं। रात करीब आठ बजे जब उनकी बाइक सिरासौल गांव के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट पड़ने पर अंकित ने बाइक को किनारे करने की कोशिश की। इसी दौरान सड़क पर सुखाई जा रही मक्का के ढेर पर बाइक का पहिया चढ़ गया और बाइक फिसल गई। हादसे में नेहा के सिर में गंभीर चोट आई। परिजन नेहा को नगर के एक नि...