टिहरी, अक्टूबर 22 -- नई टिहरी के सेक्टर चार ई-2 से बौराड़ी जाने वाली सड़क पर सीवर का पानी नाली में बहने से आसपास रहने वाले और वहां से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र लीकेज सीवर लाइन को ठीक करने की मांग उठाई है। मोलधार-बौराड़ी व बुडोगी गांव जाने वाली सड़क के वार्ड संख्या सात सेक्टर चार ई के समीप सीवर लाइन के लीकेज होने सीवर का गंदा पानी सड़क के किनारे बनी नाली में बह रहा है। जिससे नगर पालिका भी नाली की सफाई भी नहीं करवा पा रहा है। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों बदबू और गंदगी से परेशान है। स्थानीय निवासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत, पंकज पंवार, सीमा पंवार, सीमा खरोला, आरती पंवार आदि का कहना कि गत कई माह से सीवर का पानी निरंतर नाली में बह रहा है। जिससे वार्ड सात और वार्ड पांच के लोग परेशान हैं। बताया इस स...