लोहरदगा, अगस्त 11 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिला मुख्यालय से चंद कदमों के फासले पर स्थित ब्राह्मणडीहा-कुटुमू दुपट्टा चौक से श्री राम नगर- किस्को रोड की हालत जर्जर है। सही मायने में कहा जाए तो यह सड़क कहीं नजर ही नहीं आती, सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। इतने बड़े-बड़े गड्ढे भरे पड़े हैं कि बाइक और साइकिल सवार अक्सर यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं। जबकि यह सड़क लोहरदगा के ग्रामीण इलाके को जोड़ती है। काफी व्यस्त सड़क है। रोजाना हजारों की तादाद में लोग इसी सड़क से आना-जाना करते हैं। व्यापारी, किसान, विद्यार्थी से लेकर आम जन गुजरते हैं। मगर उनके लिए इस सड़क पर चलना जान पर जोखिम उठाने से कम नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि जिला मुख्यालय के इतने करीब इस महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क पर अब तक प्रशासन और सरकारी तंत्र की नजर नहीं है। लोगों का कहना है कि ...