एक संवाददाता, दिसम्बर 28 -- बिहार में रोडरेज के दौरान सनसनीखेज मर्डर को अंजाम दिया गया है। मुंगेर जिले के गंगटा जंगल मार्ग में शनिवार की दोपहर दो ट्रक चालकों के बीच साइड लेने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक को कुचलकर मार डाला। हुआ यूं कि साइड लेने के दौरान दूसरे ट्रक की हल्की टक्कर से एक ट्रक का लुकिंग ग्लास टूट गया। इसी बात पर दोनों चालक अपने-अपने ट्रक खड़े कर आपस में विवाद करने लगे। एक ट्रक चालक कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर लोक्षर गांव का रहने वाले मोहम्मद दाऊद का बेटा मोहम्मद शिड्डू (30 वर्ष) ट्रक से उतरकर सड़क पर आ गया और दूसरा अपनी ड्राइविंग सीट पर ही रहा। विवाद बढ़ता गया। इसी बीच ट्रक में बैठे चालक ने अचानक ट्रक स्टार्ट किया और सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक के चालक मोहम्मद शिड्डू को कुचलकर मार डाला। यह भी...