सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- अयोध्या-प्रयागराज सड़क मार्ग रुट डायवर्जन और आश्रय स्थल नाकाफी जिले की सीमा में सभी मार्गो पर जाम से जूझते तीर्थयात्रियों का हाल बेहाल सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज सड़क पर रविवार को श्रद्धालुओं के वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। प्रयागराज संगम में प्रमुख स्नान पर्व 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को लेकर सड़क मार्ग पर वाहनों का रेला है। संगम स्नान और वहां से अयोध्या दर्शन को पहुंचने की श्रद्धालुओं का रेला के आगे प्रशासन का सारा इंतजाम धड़ाम हो चुका है। रेलवे स्टेशन परिसर भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भीड़ के आगे असहाय देखे गए। ग्रामीण क्षेत्रों में पगडंडी के रास्ते पैदल प्रयागराज पहुंचने की भीड़ है। दो पहिया वाहनों का भी बड़ा रेला है। प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के सभी मार्ग...