गंगापार, दिसम्बर 2 -- करछना में फौजी की हत्या मामले में पुलिस अब तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वारदात के वक्त फौजी विवेक सिंह टाटा पंच से लौट रहे थे, जबकि दूसरी ओर स्कॉर्पियो दिनेश चला रहा था। बताया गया कि मामूली साइड न देने पर शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में मारपीट और फिर हत्या में बदल गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है, जबकि पुलिस की कई टीमें लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। पुलिस अब आरोपियों के बयान, चश्मदीद करन की गवाही, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पूरे घटनाक्रम को जोड़ने में जुटी है। स्कॉर्पियो वाहन को भी कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और उनके पूरे नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है, ताकि घटन...