पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि छह जुलाई को रात साढ़े आठ बजे वह अपने मायके से ससुराल जा रही थी। तभी थाली वाली गली के समीप शोएब पुत्र फरीद निवासी वहां आ गया। आरोप है कि उक्त शोएब ने उसके साथ सड़क पर ही छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके मूंह पर थप्पड़ मार दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...