मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- मधेपुरा। शहर में बस स्टैंड रहने बावजूद वाहन चालक सड़क के विभिन्न जगहों पर वाहन खड़ा कर सवारी उठाते हैं। शहर के कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, सहित अन्य चौंक चौराहे पर वाहन खड़ा कर सवारी उठाते हैं। इस दौरान गाड़ियों को पकड़ने में यात्रियों भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। और दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। मालूम हो कि शहर में बस स्टैंड रहने के बाद भी वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़ी कर सवारी उठाते हैं। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। स्टेशन चौक पर प्रतिदिन लोग जाम से जूझते रहते हैं। ट्रेन आने के बाद स्टेशन चौक पर ऑटो,ई रिक्शा चालक सड़क किनारे वाहन खड़ी कर सवारी लेने के इंतजार में करते थे। जिससे कारण आम राहगीरों को पैदल आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीं कर्पूरी चौक, क...