मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- नगर निगम ने दिल्ली रोड और कांठ रोड पर सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ मंगलवार को भी अभियान चलाया। निगम की टीम ने दुकानदारों और वाहन चालकों को अल्टीमेटम दिया कि वाहन सिर्फ निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें। जहां पार्किंग नहीं है वहां वाहन नहीं खड़े किए जाएं। इससे न केवल जाम की समस्या बढ़ रही है बल्कि आम लोगों को काफी परेशानी होती है। यातायात भी बाधित होता है। निगम की टीम ने कई जगह वाहनों को हटवाया। उन्हें चेतावनी देकर कहा वाहन पार्किंग के अलावा कहीं नहीं खड़े करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...