बरेली, फरवरी 18 -- बरेली। कैंट क्षेत्र में क्यारा गांव निवासी 40 वर्षीय नेमपाल को रविवार की रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार को कैंट पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भतीजे संतोष ने बताया, चाचा नेमपाल रविवार की शाम को गांव से कुछ दूर पर चोकर की बोरी लेने गए थे। रास्ते में सड़क किनारे लघुशंका करने लगे। तभी किसी वाहन की टक्कर लगी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची। जेब से मिले आधार कार्ड और फोन नंबर से पुलिस ने परिवार को सूचना दी। रात होने के चलते पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आरोपी वाहन चालक की तलाश को पुलिस आसपास के एरिया में सीसीटीवी चेक कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...