आगरा, दिसम्बर 11 -- नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को छिली ईंट घटिया क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। निगम की टीम जैसे ही ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची, दुकानदार विरोध में सड़क पर लेट गए। एक हलवाई ने गुस्से में सड़क पर दूध फैला दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। निगम कर्मियों ने रोस्टर के अनुसार दुकानें खाली करने की चेतावनी दी थी। टीम को देखकर ठेल-ढकेल वाले दुकानदार सामान समेटने लगे। कार्रवाई शुरू होते ही विरोध तेज हो गया। समझाने पर भी लोग नहीं माने और नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचने के बाद निगम टीम ने अभियान पूरा किया और अतिक्रमण हटाया। इसी क्रम में पालीवाल पार्क, सेब का बाजार, फतेहाबाद रोड और बसई मंडी क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई। प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग, गंदगी...