नोएडा, जुलाई 14 -- बच्ची अपना नाम और पता नहीं बता पा रही थी पुलिस के पहल की सोशल मीडिया पर सराहना नोएडा। सड़क पर लावारिस हालत में मिली बच्ची के परिजनों को तलाशकर पुलिस ने उनके सुपुर्द किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस के सराहनीय पहल की सराहना की है। सेक्टर-20 थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार शाम को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र में दो साल की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली है। वह न तो अपना नाम बता पा रही है और न ही घर का पता उसे याद है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया और टीम बनाकर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार पुलिसकर्मियों थानाक्षेत्र के गांवों और सेक्टरों में बच्ची को लेकर घूमने लगे। स्थानीय लोगों से बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी एकत्रित करते रहे। करीब एक घंटे की...